आज दिनांक 19.08.20 को, रात 9 बजे से 10.30 बजे तक डॉग का उपचार mrsp की टीम के द्वारा।सूचना शाम 6 बजे मिली श्रीमती लबली ने जोकि ( पूर्व कर्मचारी मोटी पावर, RDSO की श्रीमती कृष्णा, की बैठी ) ने, बताया कि व्रन्दावन योजना, सेक्टर 19 में एक डॉग पागल हो गया है, कई लोग को काट चुका है, लोगो के द्वारा चेन बांध नही पा रहे हैं। इसलिये इसको पकड़ने, व चेन बाधने के लिये मदद मांगी।इस सूचना पर मानसी व शिखा को साथ ले कर श्री पात्रा, व्रन्दावन रात 9.15 बजे पहुचे, पता चला कि ये एक 6-7 माह का पप्पी डॉग था जिसके एक छोटे से लोहे के बास्केट से ढक कर बन्द कर रखा था। पप्पी का काफी निरीक्षण व चेन लगाने का प्रयास किया, लेकिन हमें ही काटने का प्रयास किया। अंत मे इसको बेहोश किया गया, निरीक्षण करने पर पाया कि इसको किसी अन्य डॉग ने इसको कई जगहों पर काट रखा था, जख्म पीठ व पेट मे, गहरे थे, बेचारा दर्द से परेशान व चिड़चिड़ा हो गया था शायद, तभी वह काटने का प्रयास कर रहा था। उपचार 9.30 से 10.30 बजे तक किया गया। अब कल दुबारा फोन सूचना मिलने पर इसका उपचार किया जायेगा।